गोयल के खिलाफ आरोप राजनीतिक प्रहार का काम: भाजपा

Goyal's charge against political motivation: BJP
[email protected] । Apr 28 2018 8:36PM

पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कांग्रेस द्वारा झूठ फैलाया जाना उसकी बेतहाशा को दर्शाता है क्योंकि उसके पास मोदी सरकार पर हमला करने के लिए कुछ नहीं है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ ‘हितों के टकराव’ के आरोप को बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण आरोपों के आधार पर ‘राजनीतिक रुप से प्रहार करने का काम’ बताकर उसे खारिज कर दिया और दावा किया कि गलत आरोपों के आधार पर ‘सस्ता प्रचार’ हासिल करना विपक्षी दल की आदत हो गई है। रेलमंत्री का जोरदार बचाव करते हुए भाजपा ने कहा कि तथ्य किस भी गड़बड़ी या अनियमितता से इंकार करते हैं क्योंकि उन्होंने मंत्री बनने के बाद सारी कारोबारी गतिविधियां बंद कर दी थीं और निदेशक के पदों से इस्तीफा दे दिया था।

पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कांग्रेस द्वारा झूठ फैलाया जाना उसकी बेतहाशा को दर्शाता है क्योंकि उसके पास मोदी सरकार पर हमला करने के लिए कुछ नहीं है। तथ्य पीयूष गोयल के खिलाफ झूठ और दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार के माध्यम से गलत चीजें पेश करने की तरकीब को बेनकाब करते हैं। गोयल मशहूर चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और वह अपनी कंपनियों के माध्यम से अपना पेशेवर कार्य कर रहे थे।’’ 

भाजपा ने कहा कि फ्लैशनेट कंपनी की बिक्री की जो तारीख कांग्रेस ने बतायी है, वह भी गलत है क्योंकि बिक्री मोदी सरकार में मंत्रियों द्वारा अपनी संपत्तियों एवं देनदारियों की 25 जुलाई , 2014 को की गई घोषणा से पहले हुई न कि 29 सितंबर को जैसा कि विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया है। बिक्री भी तीसरे पक्ष द्वारा स्वतंत्र रुप से पूर्ण बाजार मूल्य पर किया गया। उसने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि पीयूष गोयल को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि शायद कांग्रेस अपने नेताओं के ढेरों घपले - घोटालों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़