नागपुर जिले में भूमि घोटाले को उजागर करने पर ग्राम पंचायत सदस्य की हत्या

जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष मुक्ता कोकडे के पति एवं पूर्व सरपंच विष्णु कोकडे के कहने पर हिमांशु कुंभलकर ने पाटिल की उसके घर में घुस कर कथित तौर पर चाकू से हमलाकर हत्या कर दी।
नागपुर में भूमि घोटाले को उजागर करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। खापरखेडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे सावनेर तहसील के पिपला डाकबंगला गांव की है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अतुल पाटिल के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष मुक्ता कोकडे के पति एवं पूर्व सरपंच विष्णु कोकडे के कहने पर हिमांशु कुंभलकर ने पाटिल की उसके घर में घुस कर कथित तौर पर चाकू से हमलाकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि कुंभलकर और कोकडे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब कोकडे सरपंच थे तो पाटिल ने जमीन घोटाले को उजागर किया था और उनकी शिकायतों के कारण कोकडे और अन्य के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया गया था।
अन्य न्यूज़












