विजय दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र ने नम आंखों से किया वीर शहीदों को याद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विजय दिवस के मौके पर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विजय दिवस के मौके पर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आज ही दिन करगिल की पहाड़ियों में भारतीय बलों ने 1999 में पाकिस्तान को पटखनी दी थी। भारत के ऑपरेशन विजय की कामयाबी के उपलक्ष्य में तभी से आज के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
On #KargilVijayDiwas, a grateful nation pays homage to all those who served the nation during Operation Vijay. Our brave soldiers ensured that India remains protected and gave a befitting answer to those who tried to vitiate the atmosphere of peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2018
राष्ट्रपति ने कहा , ‘‘कारगिल विजय दिवस पर, प्रत्येक भारतीय हमारी सशस्त्र सेनाओं के प्रयासों व पराक्रम की सराहना करता है। सभी देशवासी कारगिल के शहीदों के परम बलिदान को नमन करते हैं; हम उनके परिवार-जनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।’’ उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट किया है, ‘‘कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हमारी सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। देश की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले वीर शहीदों की पुण्य स्मृति को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके तथा उनके परिजनों के प्रति सदा ऋणी रहेगा।’’।
कारगिल विजय दिवस पर, प्रत्येक भारतीय हमारी सशस्त्र सेनाओं के प्रयासों व पराक्रम की सराहना करता है। सभी देशवासी कारगिल के शहीदों के परम बलिदान को नमन करते हैं; हम उनके परिवार-जनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2018
उन्होंने लिखा है, ‘‘कारगिल युद्ध भारत के युवा सैनिकों के अदम्य साहस की अप्रतिम वीर गाथा है। जिसे पीढियां गर्व से याद करेंगी। सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों का हार्दिक अभिनन्दन। शहीद सैनिकों की स्मृति पीढियों तक देश की बहुमूल्य धरोहर रहेगी। देश उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञ है। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है , जिन्होंने ऑपरेशन विजय के दौरान अपना बलिदान दिया। उन्होंने अभियान के दौरान प्रभावी नेतृत्व के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। मोदी ट्वीट किया, ‘‘हमारे वीर सैनिकों ने यह सुनिश्चित किया कि भारत सुरक्षित रहे और शांति के माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों को मुहंतोड़ जवाब दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन विजय के दौरान अटल जी के उत्कृष्ट नेतृत्व को भारत हमेशा गर्व से याद करेगा। उन्होंने सामने से नेतृत्व किया , हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन किया और विश्व स्तर पर भारत के रूख को स्पष्ट रूप से रखा।’’ रक्षा मंत्री निर्मला सीतामरण, तीनों सेनाओं के प्रमुखों-- थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ -- ने करगिल विजय दिवस के 19 साल होने के मौके पर यहां अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री ने कहा , ‘‘ हम उन सभी वीरों को सलाम करते हैं जिन्होंने गर्व से देश की रक्षा की।’’ अन्य मंत्रियों ने भी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा , ‘‘ करगिल विजय दिवस के मौके पर हम उन सभी सैनिकों की वीरता , साहस और बलिदान को सलाम करते हैं जिन्होंने 1999 में बहादुरी से लड़ाई लड़ी।’’
On #KargilVijayDiwas we salute the unflinching courage and supreme sacrifice of all those soldiers who fought valiantly in 1999. Every Indian citizen is proud of their heroism and service to the nation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2018
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह हमारे शहीदों और नायकों के साहस , वीरता और बलिदान को सलाम करती हैं। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट करके सैनिकों के अदम्य साहस को सलाम किया। इसके अलावा देश भर में लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजली दी।
कारगिल के शहीदों को शत शत नमन.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 26, 2018
Salute to courage, valour & sacrifice of our martyrs & heroes.#KargilVijayDiwas
अन्य न्यूज़












