ग्रेटर नोएडा: स्कूल बस की टक्कर से स्वास्थ्यकर्मी की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि शिवम को घायल अवस्था में जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस की टक्कर से एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को बीटा-दो पुलिस थाना क्षेत्र की है जब राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में काम करने वाला शिवम मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था तभी एक निजी स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि शिवम को घायल अवस्था में जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़