Uttrakhand में होगा ग्रीनफील्ड सिटी का निर्माण, CM Dhami ने प्रधानमंत्री से 1000 करोड रुपये मांगे

धामी ने प्रधानमंत्री से इस साल के अंत में प्रस्तावित ‘इन्वेसटर्स समिट’ के उद्घाटन के लिए समय देने का भी अनुरोध किया। बयान के मुताबिक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में धामी ने प्रधानमंत्री से राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त लिया तथा उन्हें चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में किए जा रहे कार्यों सहित अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उधमसिंह नगर के किच्छा में स्थित 2000 एकड़ जमीन पर एक शहर विकसित करने के लिए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से एक हजार करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी से नयी दिल्ली में एक शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के विकास के तहत पांच से सात नये शहर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है और प्रथम चरण में किच्छा में स्थित 2000 एकड़ के पराग फार्म में एक शहर विकसित करने का प्रस्ताव है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से रूद्रपुर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राज्य राजमार्ग 47 पर प्रस्तावित इस ग्रीनफील्ड सिटी के लिए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से 1000 करोड़ रुपये दिलवाने का अनुरोध किया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, धामी ने बताया कि इस शहर से नजदीकी रेलवे स्टेशन पंतनगर होगा और आर्थिकी के दृष्टिकोण से अमृतसर-कोलकाता ओद्यौगिक गलियारे से गुजरेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित शहर के समीप 200 से 250 एकड़ का नॉलेज पार्क तैयार करने का भी प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस शहर के विकसित होने पर लगभग 7000 करोड़ रुपये का निजी निवेश अपेक्षित है, जिसमें 50 हजार लोगों के रोजगार सृजन के साथ ही लगभग दो लाख लोगों की आवासीय व्यवस्था भी संभावित है।
धामी ने प्रधानमंत्री से इस साल के अंत में प्रस्तावित ‘इन्वेसटर्स समिट’ के उद्घाटन के लिए समय देने का भी अनुरोध किया। बयान के मुताबिक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में धामी ने प्रधानमंत्री से राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त लिया तथा उन्हें चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में किए जा रहे कार्यों सहित अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया। विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री ने जोशीमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया। मुलाकात के दौरान धामी ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल तथा रुद्राक्ष की माला भी भेंट की।
अन्य न्यूज़












