आगरा कैण्ट स्टेशन पर जीआरपी ने पौने दो किलो गांजा बरामद किया

ganja
ANI

आगरा कैण्ट के जीआरपी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि जीआरटी टीम को एक युवक के क्रिकैट बैट में कट लगा हुआ नजर आया तो उसे शक हुआ। उन्होंने बताया कि टीम ने क्रिकेट बैट को चेक किया तो अंदर गांजा भरा हुआ था।

आगरा कैंट स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक व्यक्ति के पास से कथित रूप से पौने दो किलो ग्राम गांजा बरामद किया। राजकीय रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।

आगरा कैण्ट के जीआरपी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि जीआरटी टीम को एक युवक के क्रिकैट बैट में कट लगा हुआ नजर आया तो उसे शक हुआ। उन्होंने बताया कि टीम ने क्रिकेट बैट को चेक किया तो अंदर गांजा भरा हुआ था।

इसके बाद टीम ने उसके जूते उतरवा कर चेक किए तो मौजे के अंदर भी गांजा भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने क्रिकेट बैट और मौजे से एक किलो 730 ग्राम गांजा जब्त किया है तथा युवक की पहचान कोसी के बिजेंद्र के रूप में हुई है। सक्सेना ने बताया कि जीआरपी आरोपी से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़