गुजरात: धार्मिक आयोजन में आग से 3 मरे, 15 घायल

Gujarat: 3 dead, 15 injured in religious festive gathering
[email protected] । Jan 13 2018 2:17PM

गुजरात के राजकोट में एक धार्मिक आयोजन के दौरान आग लगने की वजह से तीन किशोरियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बीती रात जिले के प्रनाली गांव में राष्ट्र कथा शिविर में हुई।

राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक धार्मिक आयोजन के दौरान आग लगने की वजह से तीन किशोरियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बीती रात जिले के प्रनाली गांव में राष्ट्र कथा शिविर में हुई। जिलाधीश विक्रांत पांडेय ने कहा, ‘‘शिविरों में आग महिलाओं वाले हिस्से में लगी और तेजी से फैल गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।’’

पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और दमकल विभाग ने कई लोगों को बचाया। राजकोट (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक अंत्रिप सूद ने बताया कि मृतक किशोरियां हैं। आग से 15 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पांडेय ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़