गुजरात आप प्रमुख इटालिया गिरफ्तार, थाने से ही मिली जमानत

Gujarat AAP chief Italia
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रविंद्र पटेल ने बताया कि इटालिया के खिलाफ चार सितंबर 2022 को जिले के उमराला थाने में भारतीय दंड संहिता (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मंगलवार को यहां गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई। भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रविंद्र पटेल ने बताया कि इटालिया के खिलाफ चार सितंबर 2022 को जिले के उमराला थाने में भारतीय दंड संहिता (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि इटालिया को गिरफ्तारी के बाद थाने में ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मामला द्वारका में एक चुनावी रैली में दिए गए उनके बयान से जुड़ा है। मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इटालिया ने भगवान कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जमानत पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस महीने की शुरुआत में सत्ता में लौटने के बाद एक तानाशाह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, हमें तोड़ने और परेशान करने और आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इटालिया ने ट्विटर पर कहा, “ भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ़्तार किया। मेरी ख़ुद की दादी मां का कल निधन हुआ है, पूरा परिवार दुःखी है, लेकिन भाजपा ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। शायद यही काम के लिए बहुमत मिला होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़