गुजरात में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़! ATS ने पोरबंदर से 4 आतंकी समूह के सहयोगियों को किया गिरफ्तार, फरार एक आतंकी की तलाश जारी

ISIS
pixabay
रेनू तिवारी । Jun 10 2023 11:58AM

गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से 4 आईएस सहयोगियों को गिरफ्तार किया हैं इसके साथ ही फरार एक आतंकी की तलाश की जा रही है। गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने तटीय शहर पोरबंदर में आईएसआईएस मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है।

गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से 4 आईएस सहयोगियों को गिरफ्तार किया हैं इसके साथ ही फरार एक आतंकी की तलाश की जा रही है। गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने तटीय शहर पोरबंदर में आईएसआईएस मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) से जुड़ी एक महिला समेत चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। एक और आतंकी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistani Aircraft Shaped Balloon Found | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी विमान के आकार का गुब्बारा मिला, तालाशी अभियान जारी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल, मोहम्मद हाजिम शाह (तीनों कश्मीर से) और सुमेरा बानो (सूरत से) के रूप में हुई है। इस बीच, एटीएस अब भी सूरत निवासी जुबैर अहमद मुंशी की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Balasore Goods Train Fire | ओडिशा के बालासोर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग | Video

आईएसआईएस से लिंक 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चारों सक्रिय ग्रुप आईएसआईएस के सदस्य हैं। चारों अपने हैंडलर अबू हमजा की मदद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) में शामिल होने के लिए समुद्र के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे। एटीएस ने छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से कई प्रतिबंधित सामान और आईएसकेपी के चाकू भी बरामद किए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़