पाटीदार नेताओं के साथ बातचीत करेगी गुजरात सरकार

Gujarat government will interact with Patidar leaders

‘‘हाल में समुदाय के विभिन्न नेताओं ने सरकार से अपील की थी कि आंदोलन का मैत्रीपूर्ण समाधान तलाशा जाए। लिहाजा, हमने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए 26 सितंबर को गांधीनगर में एक बैठक बुलाई है।

अहमदाबाद। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आंदोलनरत पाटीदार समुदाय को शांत करने की कवायद के तहत गुजरात सरकार ने समुदाय के नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है ताकि पाटीदार आरक्षण आंदोलन का मैत्रीपूर्ण समाधान निकाला जा सके। गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आज कहा कि राज्य सरकार और भाजपा के नेता पटेल आरक्षण आंदोलन और समुदाय के अन्य नेताओं से 26 सितंबर को बातचीत करेंगे ताकि आरक्षण आंदोलन को खत्म किया जा सके।

पटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘हाल में समुदाय के विभिन्न नेताओं ने सरकार से अपील की थी कि आंदोलन का मैत्रीपूर्ण समाधान तलाशा जाए। लिहाजा, हमने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए 26 सितंबर को गांधीनगर में एक बैठक बुलाई है। हम करीब 100 पाटीदार नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) और सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) से जुड़े नेता और उमीय धाम एवं खोडल धाम जैसे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक पटेल संगठनों से जुड़े लोगों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।

बयान के मुताबिक, सरकार के अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघानी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इससे पहले, छह अगस्त को राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों के साथ बैठक करने को लेकर ऐसी ही घोषणा की थी, लेकिन साफ तौर पर कोई तारीख नहीं बताई थी। पिछले दो साल में दो बैठकें हुईं, लेकिन उनका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़