एयरो इंडिया शो में होगा आत्मनिर्भर इंफॉर्मेशन फ्लाइट का प्रदर्शन, जानें इसके बारे में

एचएएल एरो इंडिया-2021 में ‘आत्मनिर्भर फॉर्मेशन फ्लाइट’ का प्रदर्शन करेगी।एचएएल ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि वह इस शो में रक्षा एवं वैमानिकी क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी। इसने कहा कि वह कार्यक्रम में ‘आत्मनिर्भर फॉर्मेशन फ्लाइट’ का प्रदर्शन करेगी जिसमें इसके द्वारा निर्मित कई विमान विशेष ‘फॉर्मेशन’ में उड़ान भरेंगे।
बेंगलुरु।हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) तेरहवें ‘एरो इंडिया-2021’ शो में ‘आत्मनिर्भर फॉर्मेशन फ्लाइट’ का प्रदर्शन करेगी। यह शो यहां येलहंका वायुसेना स्टेशन में तीन फरवरी से शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें: आतंकी उमर शेख की रिहाई के आदेश पर भारत का पक्ष, कहा- यह न्याय का मजाक है
एचएएल ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि वह इस शो में रक्षा एवं वैमानिकी क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी। इसने कहा कि वह कार्यक्रम में ‘आत्मनिर्भर फॉर्मेशन फ्लाइट’ का प्रदर्शन करेगी जिसमें इसके द्वारा निर्मित कई विमान विशेष ‘फॉर्मेशन’ में उड़ान भरेंगे।
