'सोमनाथ तोड़ने वाले गजनी का महिमामंडन', Hamid Ansari के बयान पर BJP का Congress पर बड़ा हमला

shehzad poonawalla
ANI
अंकित सिंह । Jan 30 2026 3:28PM

भाजपा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की महमूद गजनी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस का तंत्र इतिहास को तोड़-मरोड़कर सोमनाथ मंदिर विध्वंसक की प्रशंसा कर रहा है। पार्टी ने इस टिप्पणी को हिंदू प्रतीकों पर हुए हमलों को सामान्य बताने का प्रयास बताते हुए कांग्रेस नेतृत्व से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा मध्यकालीन शासक महमूद गजनी और लोधी वंश पर की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस और उसके कांग्रेसी तंत्र पर तीखा हमला किया। पार्टी ने विपक्ष पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने और हिंदू धार्मिक प्रतीकों पर हुए हिंसा को कम करके आंकने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये टिप्पणियां कोई छिटपुट घटना नहीं हैं, बल्कि एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं। उन्होंने तर्क दिया कि ये भारत के मध्यकालीन इतिहास की घटनाओं को शुद्ध करने का प्रयास दर्शाती हैं।

इसे भी पढ़ें: 'अंगूर खट्टे हैं', Jairam Ramesh पर Piyush Goyal का तंज, पूछा- China को क्यों पहुंचा रहे थे फायदा?

पूनावाला ने कहा कि शरजील इमाम और उमर खालिद को ‘युवा नेता’ कहने के बाद, कांग्रेस के समर्थक और हामिद अंसारी अब महमूद गजनी की प्रशंसा कर रहे हैं, वही शासक जिसने सोमनाथ मंदिर को नष्ट और अपवित्र किया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने समकालीन राजनीतिक विचारों के अनुरूप मध्यकालीन इतिहास की बार-बार पुनर्व्याख्या करने का प्रयास किया है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के समर्थक गजनी की प्रशंसा करते हैं, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का विरोध करते हैं और औरंगजेब तथा अन्य हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों के अपराधों को छुपाते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केशवन ने शुक्रवार को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा महमूद गजनी पर की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह कोई विदेशी आक्रमणकारी नहीं बल्कि एक भारतीय था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केशवन ने अंसारी की टिप्पणियों की निंदा करते हुए सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस नेतृत्व और विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस क्रूर आक्रमणकारी के बारे में उनके विचारों से सहमत हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर महमूद गजनी के क्रूर हमलों को छिपाने का आरोप लगाया, जिसने हिंदू मंदिरों को ध्वस्त कर हजारों लोगों की हत्या की थी।

केशवन ने बताया कि 8वीं शताब्दी से शुरू हुए भारत पर इस्लामी आक्रमणों ने व्यवस्थित रूप से पवित्र हिंदू स्थलों को निशाना बनाया। एक पोस्ट में, केशवन ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की टिप्पणी का वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा, "गज़नी कोई विदेशी आक्रमणकारी नहीं था, वह भारतीय था!" पूर्व उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी जी की ये टिप्पणी वाकई चौंकाने वाली है, जिन्हें कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने एक बार नहीं बल्कि दो बार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना था। क्या कांग्रेस नेतृत्व और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भाड़े के सैनिकों द्वारा किए गए क्रूर हमलों को महज़ घरेलू कृत्य बताकर उनका बचाव करने से सहमत हैं, जिनमें हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया गया और हजारों लोगों की हत्या की गई? 

इसे भी पढ़ें: Beating Retreat से Rahul Gandhi नदारद, BJP का तंज- 'देश को आराम-प्रचार वाला नेता नहीं चाहिए'

उन्होंने कहा कि 8वीं शताब्दी के आरंभिक इस्लामी आक्रमणों से लेकर मुगल शासन तक, पवित्र हिंदू धार्मिक स्थलों को सुनियोजित रूप से निशाना बनाया गया। बर्बर महमूद ग़ज़नी ने 11वीं शताब्दी में 17 बार भारत पर आक्रमण किया, मथुरा मंदिर को तबाह किया और सोमनाथ मंदिर के ज्योतिर्लिंग को तोड़ दिया। क्या नेहरू की कांग्रेस, जिसने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का पुरजोर विरोध किया था, ऐसी क्रूरता को सामान्य ठहराने की इन टिप्पणियों से सहमत है, जिसका उद्देश्य हमारी सनातन संस्कृति की नींव को ही नष्ट करना था?

All the updates here:

अन्य न्यूज़