हरिद्वार के गांव में सबके आधार कार्ड में जन्म तिथि एक जनवरी

Haridwar Aadhaar issue: UIDAI rules out any ''goof up''
[email protected] । Oct 28 2017 11:06AM

भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने हरिद्वार के एक गांव में आधार नामांकन की प्रक्रिया में किसी तरह के घालमेल से इनकार किया है।

भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने हरिद्वार के एक गांव में आधार नामांकन की प्रक्रिया में किसी तरह के घालमेल से इनकार किया है। इस तरह की खबरें आई हैं कि इस गांव के कई लोगों के आधार नंबर में उनकी जन्म की तारीख एक जनवरी दिखाई गई है। इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करते हुए यूआईडीएआई ने कहा कि संबंधित मामलों में लोग अपने जन्म की सही तारीख या उसके समर्थन में दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए।

यह स्पष्टीकरण इसके बाद आया है जबकि इस तरह की खबरें आई हैं कि हरिद्वार के एक गांव में सभी निवासियों की जन्मतिथि एक जनवरी दर्शायी गई है। आधार जारी करने वाले निकाय ने स्पष्ट किया कि हरिद्वार के गांव के मामले में नामांकन के दौरान किसी तरह का घालमेल नहीं हुआ। यूआईडीएआई ने कहा कि गैंदी खत्ता गांव में नामांकन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़