गरीब परिवार को 6000 आर्थिक सहायता देगी हरियाणा सरकार

haryana-government-will-provide-6000-financial-assistance-to-poor-family
[email protected] । Aug 30 2019 4:29PM

खट्टर ने कहा कि इस योजना के तहत सालाना 1.80 लाख रुपये से कम आय और दो हेक्टेयर जमीन रखने वाले परिवार को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता हर साल दी जाएगी।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को एक योजना की शुरुआत की जिसके तहत उन लोगों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है। ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ की शुरुआत मुख्यमंत्री ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में की। इस योजना का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को लाभ पहुंचाना है।

इसे भी पढ़ें: चोट के बाद अंजलि ने की शानदार वापसी, 400 मीटर में जीता स्वर्ण

इस योजना की शुरुआत हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है। राज्य में अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं। खट्टर ने कहा कि इस योजना के तहत सालाना 1.80 लाख रुपये से कम आय और दो हेक्टेयर जमीन रखने वाले परिवार को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता हर साल दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़