मेडिकल पाठ्यक्रम को बीच में छोड़ना अब पड़ेगा भारी, देने पड़ेंगे लाखों रुपये

Haryana makes medical students furnish bonds
[email protected] । Jun 26 2018 8:23PM

हरियाणा में अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों को मेडिकल का कोई भी पाठ्यक्रम बीच में छोड़ना काफी महंगा पड़ेगा। ऐसा करने पर परास्नातक छात्र को साढ़े सात लाख रुपये तक संस्थान को देने पड़ सकते हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा में अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों को मेडिकल का कोई भी पाठ्यक्रम बीच में छोड़ना काफी महंगा पड़ेगा। ऐसा करने पर परास्नातक छात्र को साढ़े सात लाख रुपये तक संस्थान को देने पड़ सकते हैं। साथ में वह तीन साल तक अन्य संस्थान में मेडिकल के किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला नहीं ले पाएगा। हरियाणा सरकार ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2018-2019 से सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मेडिकल तथा दंत शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एक नई नीति को पिछले हफ्ते अधिसूचित किया है।

चिकित्सा शिक्षा और शोध विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि परास्नातक का कोई छात्र पाठ्यक्रम को बीच में छोड़ता है तो वह अगले तीन साल तक किसी अन्य संस्थान में दाखिला नहीं ले सकेगा। मेडिकल संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्रों को अब से एक बांड देकर कहना होगा कि वे अपना पाठ्यक्रम पूरा करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि एमबीबीएस या बीडीएस की पढ़ाई कर रहा कोई छात्र अगर पाठ्यक्रम पूरा होने से पहले पाठ्यक्रम छोड़ देते हैं उसे पांच लाख रुपये देने होंगे। एमडी या एमएस में दाखिल की वाले किसी छात्र को ऐसा करने पर साढ़े सात लाख रुपये देने का बांड देना होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि संस्थानों के पास बकायदारों से यह पैसा वसूलने का अधिकार होगा। यह नियम प्रबंधन कोटे से दाखिला लेने वाले छात्रों पर भी लागू होगा। राज्य में बांड लेने का कदम पहली बार अनिवार्य किया गया है। अक्सर देखा जाता है कि छात्रों को अन्य राज्यों में या विदेश में दाखिला मिल जाता तो राज्य के संस्थानों में सीटें खाली रह जाती हैं। राज्य सरकार के इस कदम को मेडिकल संस्थानों के हितों की रक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़