Haryana Police ने नूंह में अवैध शराब की लगभग 10 हजार बोतलें जब्त कीं

illegal liquor
प्रतिरूप फोटो
ANI

टीम ने एक ट्रक को रोका और चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजस्थान के बाड़मेर निवासी अशोक कुमार के रूप में बताई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा पुलिस की एक टीम ने नूंह जिले में एक ट्रक में ले जाई जा रही करीब 10,000 बोतल अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ट्रक को राज्य पुलिस की अपराध जांच एजेंसी ने रोक लिया था।

हरियाणा पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस टीम ने ट्रक से अवैध शराब की कुल 9,336 बोतलें बरामद करके जब्त कर ली जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।’’ नूंह-सोहना रोड पर केएमपी एक्सप्रेसवे पुल के पास गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक चालक कुंडली से बिहार के लिए अवैध शराब ले जा रहा है।

टीम ने एक ट्रक को रोका और चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजस्थान के बाड़मेर निवासी अशोक कुमार के रूप में बताई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़