Haryana : हिसार में कमरे में आग जलाकर सोने के कारण दम घुटने से दो लोगों की मौत

smoke
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

मृतकों की पहचान तवरेज मोहम्मद (31) और शिव धानी (29) के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और सातरोड रेलवे स्टेशन पर क्रेन चालक के तौर पर काम करते थे।

हरियाणा के हिसार में कमरे में आग जलाकर सोने से दो लोगों की संभवत: दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना बीती रात हिसार छावनी के निकट रेलवे कॉलोनी की है।

पुलिस ने बताया कि ठंड से बचने के लिए रात में दोनों अपने कमरे में आग जलाकर सोये थे और रविवार की सुबह मृत मिले। पुलिस के मुताबिक, कमरा पूरी तरह से बंद होने और आग जलने के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान तवरेज मोहम्मद (31) और शिव धानी (29) के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और सातरोड रेलवे स्टेशन पर क्रेन चालक के तौर पर काम करते थे। सदर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़