हरियाणा : बेटे को पीटने का विरोध करने पर युवकों ने महिला को कार के बोनट पर घसीटा

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आरोप है कि युवकों ने महिला के बेटे के साथ मारपीट की और जब वह उसे बचाने पहुंची तो आरोपियों ने महिला को कार के बोनट पर बैठाकर कई मीटर तक घसीटा। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है।

हरियाणा के सोनीपत में बेटे को पिटाई से बचाने पहुंची एक महिला को युवकों ने कार के बोनट पर कई मीटर तक घसीटा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना रविवार को हरियाणा के सेक्टर-15 में हुई।

स्थानीय थाना प्रभारी सवित कुमार ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।’’ उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी को लेकर कुछ युवकों के बीच बहस हुई थी।

आरोप है कि युवकों ने महिला के बेटे के साथ मारपीट की और जब वह उसे बचाने पहुंची तो आरोपियों ने महिला को कार के बोनट पर बैठाकर कई मीटर तक घसीटा। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़