पेपर लीक का हजारीबाग कनेक्शन, प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ के सबूत कैसे मिले?

paper leak
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 24 2024 5:33PM

ईओडब्ल्यू की टीम को स्कूल में प्रश्न पत्र के शील्ड पैकेट के निचले हिस्से में छेड़छाड़ मिली है।

नीट पेपर लीक मामले की जांच में ताजा घटनाक्रम में पुलिस की जांच अब झारखंड के हजारीबाग जिले तक पहुंच गई है। मामले की जांच के लिए EOW की टीम हज़ारीबाग़ के ओएसिस स्कूल पहुंची, जहां चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ईओडब्ल्यू की टीम को स्कूल में प्रश्न पत्र के शील्ड पैकेट के निचले हिस्से में छेड़छाड़ मिली है। 

इसे भी पढ़ें: 'तो फिर नीरव मोदी भी नरेंद्र मोदी के मौसेरे भाई हैं...', NEET मामले में RJD सांसद मनोझ झा का BJP पर पलटवार

क्या सबूत मिले?

ईओयू टीम ने अपनी जांच में पाया है कि प्रश्नपत्र पैकेट के निचले हिस्से के साथ बहुत सावधानी से छेड़छाड़ की गई और फिर उसे चिपका दिया गया. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक ने कहा कि उस समय यह बात उनके संज्ञान में नहीं आई थी. पैकेट को परीक्षा से 15 मिनट पहले खोला गया था और केवल एक पेशेवर ही लिफाफे की 7 परतों के अंदर जाकर ऐसा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: NEET UG और UGC-NET विवाद : कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

परिवहन में खामियां मिलीं?

ईओयू टीम के साथ बैंक और कूरियर कंपनी में गए स्कूल के प्रिंसिपल एहसान ने भी कहा कि ईओयू ने कूरियर कंपनी द्वारा बैंक तक प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए जो तरीका अपनाया और जिस तरह से उसे पहुंचाया गया, उसमें भी बड़ी खामियां थीं। ईओयू को भी एसबीआई बैंक में जांच के दौरान कई खामियां मिली हैं।

डिजिटल लॉक भी काम नहीं कर रहा

ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल ने एक और खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र निकालने के लिए जिस बॉक्स को खोलना था, उसका डिजिटल लॉक उस दिन काम नहीं कर रहा था. दरअसल इसमें दो ताले लगे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़