न्यायाधीश ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े धनशोधन मामले की सुनवाई से खुद को किया अलग

Robert Vadra

मामला उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुआ था।

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने बुधवार को उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े एक धनशोधन मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। मामला उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर पर राहुल, साइकिल पर जीजाजी और जन आक्रोश के नाम पर ठुमके, डांस, ड्रामा और डॉयलाग का कॉकटेल कांग्रेस 

सुनवाई स्थगित कर दी गई और इसकी अगली तारीख उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा राजस्थान में कुछ भूमि सौदों से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए एक नयी एकल पीठ निर्धारित किए जाने के बाद तय की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा की गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय ने पहले ही रोक लगा दी है और यह अगली सुनवाई तक लागू रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़