Heat Wave:चेतावानी! आग उगलने वाली गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Heat waves
Common Creatives

देश के हर कोने-कोने में भीषण गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, कहीं आपका राज्य इस लिस्ट में तो शामिल नहीं। गुजरात के कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ ही उमस हालत को और गंभीर बना रही है। वहीं, हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.8 सेल्सियस दर्ज किया गया है।

भारत के अधिकतर हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तर भारत के मैदानी इलाके बीते पांच दिनों से भयंकर लू चपेट में है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश का नाम शामिल है।

गर्मी से आम जनजीवन का बुरा हाल

मौसम विभाग ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। वहीं, निचले पहाड़ी इलाको में भी तेजी गर्मी पड़ेगी। बीते दिन मंगलवार को देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रहा है। इनमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ ही उमस हालात को और खतरनाक बना रही है। हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि देश में सबसे अधिक है।

बिजली की खपत बढ़ रही है

दिल्ली में मंगलवार को तापमाम मे काफी राहत रही, लेकिन अभी भी ये सामान्य की तुलना में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वैसे दिल्ली में बिजली की खपत में भी उछाल आया है। मंगलवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 7,717 मेगावॉट बिजली की मांग रही और आने दिनों में इसके 8200 मेगावॉट तक पहुंचने की संभावना है। वहीं दिल्ली में 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है। ऐसे में लोगों ने चुनाव आयोग से अपील की है कि मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर पंखे, कूलर और ठंडे पानी की व्यवस्था हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़