भारी बारिश के कारण बेंगलूरू में जन-जीवन बाधित

Heavy rains disrupt normal life in parts of Bengaluru
[email protected] । Sep 27 2017 2:14PM

शहर में मंगलवार रात से आज सुबह तक हुयी मूसलाधार बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है। कर्नाटक राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश हुयी है।

बेंगलूरू। शहर में मंगलवार रात से आज सुबह तक हुयी मूसलाधार बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है। कर्नाटक राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश हुयी है। शहर के आसपास के इलाकों और कृष्णराजपुरम, नीलमंगला, कोरमंगला जैसे इलाकों में 180 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुयी है। अकेले कृष्णराज पुरम में 196 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

कर्नाटक नेचुरल डिजॉस्टर मॉनिटरिंग सेन्टर के निदेशक श्रीनिवास रेड्डी ने बताया, ‘‘सितंबर के महीने में यह एक रिकार्ड है कि एक दिन में 180 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुयी। जबकि इस महीने औसतन 212 मिलीमीटर बारिश होती है। पूर्व में इस महीने अधिकतम रिकार्ड 516 मिलीमीटर का रहा है। मुझे लगता है कि रिकॉर्ड टूट जाएगा।’’ शहर में कई पेड़ उखड़ गये हैं। शहर में हुयी बारिश के कारण झीलों के तटबंध टूट गए हैं और पानी घरों में प्रवेश कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़