गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, एक की मौत

Heavy rains pound parts of Gujarat
[email protected] । Jul 15 2017 4:08PM

गुजरात के राजकोट, सुरेंद्रनगर, मोरबी जिलों समेत कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जलाशयों और नदियों में उफान आ गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

राजकोट। गुजरात के राजकोट, सुरेंद्रनगर, मोरबी जिलों समेत कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जलाशयों और नदियों में उफान आ गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। इन तीन जिलों में नदियों और बांधों के निकट निचले इलाकों में रहने वाले सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज सुबह आपातकाल बैठक कर हालात की समीक्षा की और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों को सुरेंद्रनगर जिले के चोतिला और मोरबी जिले के तानकारा में तैनात रहने का आदेश दिया। राजकोट के जिलाधिकारी विक्रांत पांडे ने कहा, ''आज सुबह जेता कुबा गांव की लोधिका तालुका में अधेड़ आयु का एक दंपति बह गया। 45 वर्षीय नवभाई खुंट को नहीं बचाया जा सका लेकिन उनका पत्नी को बचा लिया गया।’’

राज्य आपदा राहत प्रतिक्रिया नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि चोतिला में 450 मिली बारिश हुई। तानकारा में बीते 24 घंटों में 340 मिमी बरसात हुई। राजकोट नगर निगमायुक्त बंचानिधि पानी ने बताया कि 11 बजे तक राजकोट शहर में 400 मिमी बारिश हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़