Hema Malini ने मथुरा में रोड शो निकाला, कहा जीत के उत्सव जैसा अनुभव हुआ

Hema Malini
ANI

हेमा मालिनी ने रोडशो के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा लगा कि जीत के बाद का उत्सव हो। हमारी पार्टी ने रोडशो का आयोजन बहुत खूबसूरती से किया था। हमारे गठबंधन सहयोगी समेत सभी लोगों ने इसमें भाग लिया।’’

मथुरा संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार लोकसभा में पहुंचने के लिए मेहनत कर रहीं सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को ‘राधे, राधे’ के उच्चारण के बीच शहर में रोड शो निकाला। हरे रंग की साड़ी पहने हेमा ने एक एसयूवी गाड़ी में सवार होकर शहर वासियों का अभिवादन किया। उनके हाथ में भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल’ की आकृति थी और वह मतदाताओं से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील कर रही थीं।

कुशल भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा अपनी अंगुलियों के माध्यम से ‘पुष्प मुद्रा’ का प्रदर्शन करते हुए दिखीं। उनका काफिला जब चौक बाजार क्षेत्र से निकला तो लोग बालकनी और छतों पर खड़े होकर उन पर फूल बरसा रहे थे।

हेमा मालिनी ने रोडशो के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा लगा कि जीत के बाद का उत्सव हो। हमारी पार्टी ने रोडशो का आयोजन बहुत खूबसूरती से किया था। हमारे गठबंधन सहयोगी समेत सभी लोगों ने इसमें भाग लिया।’’

मथुरा लोकसभा क्षेत्र में हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस के नेता मुकेश धनगर और बहुजन समाज पार्टी के चौधरी सुरेश सिंह से है। स्थानीय व्यापारी दिनेश कुमार अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह एकतरफा चुनाव है। कांग्रेस और बसपा दूसरे स्थान के लिए लड़ रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़