हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर आयकर विभाग की रेड, कर चोरी के लगे आरोप

Pawan Munjal
रेनू तिवारी । Mar 23 2022 4:07PM

लगातार आयकर विभाग कर चोरी के मामले में एक्टिव हैं। पिछले काफी दिनों ने आयकर विभाग द्वारा मारे जा रहे छापों को लेकर खबरें आ रही है। अब आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल और कंपनी के अन्य शीर्ष अधिकारियों से जुड़ी संपत्तियों और कार्यालयों पर कर चोरी के आरोप में छापेमारी की।

नयी दिल्ली। लगातार आयकर विभाग कर चोरी के मामले में एक्टिव हैं। पिछले काफी दिनों ने आयकर विभाग द्वारा मारे जा रहे छापों को लेकर खबरें आ रही है। अब आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल और कंपनी के अन्य शीर्ष अधिकारियों से जुड़ी संपत्तियों और कार्यालयों पर कर चोरी के आरोप में छापेमारी की। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि पवन मुंजाल के हरियाणा, दिल्ली और कुछ और शहरों के गुरुग्राम में स्थित घरों और कार्यालयों की तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने कंपनी और उसके प्रमोटरों के वित्तीय दस्तावेजों और अन्य व्यावसायिक लेनदेन की जांच की।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी सरकार ने पिछले दो वर्षो में सिर्फ कार्यक्रम आयोजित किए और लोगों को गुमराह किया है: कमलनाथ

 पवन मुंजाल के घर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग ने कर-वंचना के मामले में देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए हैं। यह छापेमारी गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित कंपनी परिसरों पर की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम कंपनी और उसके प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेजों एवं अन्य कारोबारी लेनदेन की पड़ताल कर रही है। यह कार्रवाई कर-वंचना को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में की गई है।

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में विपक्ष का जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर हंगामा 

 हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन है  पवन मुंजाल 

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बारे में अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वर्ष 2001 में दुनिया की अग्रणी दोपहिया वाहन विनिर्माता बन जाने वाली कंपनी लगातार 20 वर्षों से इस मुकाम पर बनी हुई है। अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 10 करोड़ से अधिक वाहनों की बिक्री की है। पवन मुंजाल की अगुआई वाली हीरो मोटोकॉर्प की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में मौजूदगी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़