उच्च न्यायालय का आदेश उत्तराखंड के लोगों की विजय: रावत

राष्ट्रपति शासन लगाये जाने को रद्द करने और कांग्रेस की सरकार बहाल करने के राज्य के उच्च न्यायालय के फैसले को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के लोगों की विजय करार दिया है।

देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने को रद्द करने और कांग्रेस की सरकार बहाल करने के राज्य के उच्च न्यायालय के फैसले को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के लोगों की विजय करार दिया है। उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रावत ने कहा, ''यह उत्तराखंड के लोगों की विजय है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। पूरा देश जानता है कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के पीछे कौन था।’’

केंद्र सरकार द्वारा राज्य में 27 मार्च को अनुच्छेद 356 लागू किये जाने पर तीखा प्रहार करते हुए उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसेफ के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू करना उच्चतम न्यायालय की ओर से निर्धारित कायदे के उलट है। रावत ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता के कारण राज्य के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़