अयोध्या फैसले के मद्देनजर अमित शाह के आवास पर हाई लेवल मीटिंग, NSA और IB चीफ मौजूद

high-level-meeting-nsa-and-ib-chefs-are-present-at-amit-shah-s-residence-in-view-of-ayodhya-decision
अभिनय आकाश । Nov 9 2019 10:24AM

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है। गृह मंत्री की इस बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख अरविंद कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मैजूद हैं।

देश के संभवत: सर्वाधिक चर्चित व विवादित अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में आज (शनिवार नौ नवंबर) सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है। गृह मंत्री की इस बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख अरविंद कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मैजूद हैं।

बता दें कि इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद देश की शीर्ष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। तभी से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के सेवानिवृत्त होने से पहले इस मामले में फैसला आ जाएगा। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़