हिमाचल विधानसभा चुनाव: दूसरे दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

Himachal Pradesh Assembly Election 2017 12 nominations filed on the second day

हिमाचल विधानसभा चुनावों के नामांकन के दूसरे दिन 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा ने अभी तक भी उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है।

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनावों के नामांकन के दूसरे दिन 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा ने अभी तक भी उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है। वहीं, जिन उम्मीदवारों को टिकट मिलने के संकेत मिले हैं, उन्होंने अपने समर्थकों को जुटाना और चुनावी रणनीति बनाने की शुरूआत कर दी है।

वर्तमान में भाजपा विधायक मोहिंदर सिंह और विजय अग्निहोत्री ने अपना नामांकन क्रमश: मंडी के धर्मपुर और हमीरपुर जिले के नदुआ से किया है। राज्य में विधानसभा चुनाव नौ नवंबर को होगा और इसके परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़