हिमाचल: उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक को ‘धमकाने’ वाले पोस्ट के मामले में युवक गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

‘शार्प शूटर नबाही वाला’ ने ‘फेसबुक’ पर शुक्रवार शाम पोस्ट करते हुए कहा, “मैं उपमुख्यमंत्री और विधायक से माफी मांगता हूं। पोस्ट गलती से किया गया और मैं भविष्य में ऐसी टिप्पणी नहीं करूंगा।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस ने ‘फेसबुक’ पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को निशाना बनाकर धमकी भरे संदेश कथित तौर पर पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हरोली के पुलिस उपाधीक्षक मोहन रावत ने बताया कि आरोपी का पता लगा लिया गया, जो इंजीनियरिंग स्नातक है। रावत ने बताया कि आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद वह हरोली थाने पहुंचा, जहां उसे हिरासत में ले लिया गया।

हरोली युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभान जोशी द्वारा युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर युवक के खिलाफ बृहस्पतिवार रात हरोली थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर ‘शार्प शूटर नबाही वाला’ नाम के एक यूजर द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अमरीश राणा की गिरफ्तारी को लेकर ‘फेसबुक’ पर किए गए पोस्ट पर टिप्पणी के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

‘शार्प शूटर नबाही वाला’ ने ‘फेसबुक’ पर शुक्रवार शाम पोस्ट करते हुए कहा, “मैं उपमुख्यमंत्री और विधायक से माफी मांगता हूं। पोस्ट गलती से किया गया और मैं भविष्य में ऐसी टिप्पणी नहीं करूंगा।” पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि पोस्ट आरोपी ने खुद लिखा था या इसके पीछे कोई और साजिशकर्ता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़