किसानों का आरोप, भाजपा सांसद के काफिले ने प्रदर्शनकारी किसान को मारी टक्कर, नायब सिंह सैनी ने आरोप से किया इंकार

Nayab Singh Saini

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद के काफिले से जख्मी हुए किसान की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किसान एकजुट होने लगे। जिसको देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है।

अंबाला। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हरियाणा के अंबाला से एक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले ने एक किसान को टक्कर मार दी है। जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी किसान जख्मी हो गया है और उसे उपचार के लिए पास के ही अस्पताल ले जाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू का अल्टीमेटम, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं किया तो मैं भूख हड़ताल करूंगा 

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात ! 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद के काफिले से जख्मी हुए किसान की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किसान एकजुट होने लगे। जिसको देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है। 

जख्मी हुआ किसान 

कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी गुरुवार को नारायणगढ़ में सैनी धर्मशाला में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली वो विरोध जताने के लिए एकजुट होने लगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नायब सिंह सैनी का काफिला वहां से जैसे ही निकला तभी अचानक एक किसान को टक्कर लग गयी और वो जख्मी हो गया। 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा 

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ने इस मामले की शिकायत नारायणगढ़ पुलिस थाने में की है। किसानों का आरोप है कि काफिले ने हत्या की मंशा से किसान पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि नायब सिंह सैनी ने किसानों के आरोप को खारिज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा सांसद ने कहा कि मेरे काफिले ने किसी भी किसान को टक्कर नहीं मारा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़