Jammu-Kashmir में असेंबली चुनाव करवाना और पूर्ण राज्य का दर्जा देना एक जुमलेबाजी है : AAP

Jammu and Kashmir
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । May 19 2024 6:01PM

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में किए गए राज्य के दौरे पर जयेश गुप्ता ने कहा कि फिलहाल भारत सरकार राज्य में चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कथनी और करनी में अंतर बड़ा है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने आम आदमी पार्टी के नेता जयेश गुप्ता से बात की।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में किए गए राज्य के दौरे पर जयेश गुप्ता ने कहा कि फिलहाल भारत सरकार राज्य में चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कथनी और करनी में अंतर बड़ा है। आप नेता ने आशंका जताई कि अगर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में हारती है तो वह राज्य में विधानसभा चुनाव को नवंबर के आगे भी टाल सकती है। 

उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के बारे में नहीं सोच रही है। आप नेता जयेश गुप्ता ने सदन में गृहमंत्री द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने राज्य में विधानसभा चुनाव ना करवाकर लोगों के साथ धोखा किया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों को विधायी संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो पूर्ण राज्य का दर्जा देने के बाद समाप्त हो जाएंगी। लोकसभा चुनाव में बढ़े हुए मत प्रतिशत को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि लोगों ने धारा 370 हटाने का समर्थन किया है या विरोध।

All the updates here:

अन्य न्यूज़