लद्दाख के जन प्रतिनिधियों से गृह मंत्री अमित शाह ने की मुलाकात

Amit Shah

शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सांसदों टी छेवांग और टी रिनपोचे, पूर्व मंत्री शेरिंग दोरजे लाकरूक और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ नयी दिल्ली में मुलाकात की।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां लद्दाख के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर केन्द्र शासित प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी मौजूद थे। शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सांसदों टी छेवांग और टी रिनपोचे, पूर्व मंत्री शेरिंग दोरजे लाकरूक और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ नयी दिल्ली में मुलाकात की। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों और मांगों पर चर्चा की गई। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पूर्वी लद्दाख में 3,400 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़