महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है: HP DGP

HP DGP
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में महिलाओं और बच्चों से जुड़े कम से कम 4,000 मामले सुलझाए गए हैं और आरोपी पकड़े भी गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस ने प्रदेश में अवैध खनन और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है।

हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध खनन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में महिलाओं और बच्चों से जुड़े कम से कम 4,000 मामले सुलझाए गए हैं और आरोपी पकड़े भी गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस ने प्रदेश में अवैध खनन और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है।

कुंडू ने कहा कि पिछले पांच महीनों के दौरान राज्य भर में अवैध खनन करने वालों के 2,156 चालान काटे गए हैं। प्रदेश की जेलों में तीन हजार कैदी बंद हैं, जिनमें से 40 फीसदी के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज है। कुंडू ने यह भी उल्लेख किया कि यातायात व्यवस्था में सुधार और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से 19 मई 2022 के दौरान 950 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जबकि इस अवधि में इस साल करीब 850 सड़क हादसे हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़