हुनर हाट से उस्तादों का हौसला बढ़ा, तीन लाख को मिला रोजगार: नकवी
''हुनर हाट’ को बाजार तथा मौका मुहैया कराने का बड़ा अभियान करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इसके माध्यम से पिछले एक वर्ष में तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है।
'हुनर हाट’ को हुनर के उस्तादों की हौसलाअफजाई करने और उन्हें बाजार तथा मौका मुहैया कराने का बड़ा अभियान करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इसके माध्यम से पिछले एक वर्ष में तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि हुनर हाट के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के सफल प्रयोग के बाद अब उनका मंत्रालय कारीगरों और शिल्पकारों को खास प्रशिक्षण देने के लिए हर राज्य में ‘हुनर हब' स्थापित करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में देश के सभी राज्यों में हुनर हब स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है। इसमें कारीगरों को मौजूदा जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘‘हुनर हाट’’, ‘‘मेक इन इंडिया’’ और ‘‘स्टैंड अप इंडिया’’ का विश्वसनीय ब्रांड बन गया है और पिछले एक साल में इससे तीन लाख से ज्यादा कारीगरों को रोजगार मिला है। नकवी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में पांच हुनर हाटों को मिली लोकप्रियता और सफलता के बाद अब छठां हुनर हाट राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया गया है। हुनर हाट से देश के कोने-कोने के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों की अद्भुत कला और हुनर की विरासत को अवसर और बाजार मिला है।
उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित हुनर हाटों में जहां एक तरफ लाखों लोगों ने कारीगरों या दस्तकारों के हस्तनिर्मित सामान की खरीददारी की, वहीं इन कारीगरोंको देश-विदेश से बड़े आर्डर भी मिले हैं। ये हाट भारत की लुप्त हो रही स्वदेशी धरोहर को पुनर्जीवित करने का भी एक मजबूत अभियान साबित हुए हैं। इस ‘हुनर हाट’ में हस्तशिल्प और व्यंजनों के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कव्वाली, गजल, भजन, कठपुतली का नाच एवं बाइस्कोप भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। शिल्पकार और दस्तकार जहां अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं वहीं वहां बना बावर्चीखाना भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है जहां देश के कोने-कोने के पकवान पकाए जा रहे हैं। बाबा खड़क सिंह मार्ग पर लगने वाला यह दिल्ली में तीसरा हुनर हाट होगा। आने वाले दिनों में जयपुर, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ और भोपाल आदि स्थानों पर भी इसका आयोजन किया जाएगा।
अन्य न्यूज़