डेढ़ सौ रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा: वैष्णव

Ashwini Vaishnav
प्रतिरूप फोटो

जोधपुर के एक कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि पूरे देश में 150 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा और पहले चरण में राजस्थान के आठ स्टेशनों का विकास किया जाएगा जिनमें जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर और आबू रोड शामिल हैं।

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां कहा कि देश में 150 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा तथा 300 स्टेशनों को हाई स्पीड कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा।

यहां एक रेलवे स्टेशन की इमारत की आधारशिला रखने के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंपी है।

इसे भी पढ़ें: रेल मंत्री ने 2024 से पहले कश्मीर के लिये ट्रेन सेवा का वादा किया

रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आए वैष्णव ने कहा कि पूरे देश में 150 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा और पहले चरण में राजस्थान के आठ स्टेशनों का विकास किया जाएगा जिनमें जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर और आबू रोड शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़