रेल मंत्री ने 2024 से पहले कश्मीर के लिये ट्रेन सेवा का वादा किया

Ashwani Vaishnav

एक प्रवक्ता ने बताया कि रेल मंत्री ने वादा किया है कि कश्मीर के लिये रेल संपर्क 2024 से पहले शुरू हो जायेगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वादा किया कि कश्मीर घाटी के साथ रेल संपर्क 2024 से पहले जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि देश के दूरस्थ क्षेत्रों को मोबाइल और इंटरनेट संपर्क माध्यम से जोड़ने के लिए व्यवस्थित सर्वेक्षण किए जा रहे हैं। रेल मंत्री जम्मू रेलवे स्टेशन और सामुदायिक सेवा केंद्र के दौरे पर आये थे।

उन्होंने यहां लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। प्रवक्ता ने बताया कि रेल मंत्री ने वादा किया है कि कश्मीर के लिये रेल संपर्क 2024 से पहले शुरू हो जायेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़