पढ़ाई नहीं करने से नाराज पिता ने 10 साल के बेटे को जलाया, अस्पताल में चल रहा इलाज

Hyderabad

पढ़ाई नहीं करने से नाराज पिता ने 10 साल के बेटे को जला दिया।पुलिस ने बताया कि बच्चे का पिता एक मजदूर है और वह घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात में यहां कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड इलाके में हुई।

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने से नाराज होकर उस पर तारपीन का तेल छिड़ककर आग लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस ने बताया कि 10 साल का बच्चा 60 प्रतिशत झुलस गया है और उसका इलाज यहां के एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: गोवा के अस्पताल में भर्ती श्रीपद नाइक से मिलने पहुंचे थावरचंद गहलोत

पुलिस ने बताया कि बच्चे का पिता एक मजदूर है और वह घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात में यहां कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड इलाके में हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़