योगी से मिलीं विवेक की पत्नी, मिलेगी नौकरी, कहा- सरकार पर बढ़ा भरोसा

i-have-faith-in-our-state-government-says-vivek-tiwari-wife

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने कहा कि मैं अब आश्वस्त हूं, राज्य सरकार पर अब मेरा भरोसा पहले से ज्यादा बढ़ गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने कहा कि मैं अब आश्वस्त हूं, राज्य सरकार पर अब मेरा भरोसा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के सामने अपनी परेशानियां बताईं, नौकरी की बात की तो उन्होंने बड़ी सादगी के साथ मेरी सभी समस्याओं को सुना।

इसी दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि परिवार से साथ शुरू से ही सहयोग रहा है। मैं उनसे मिल चुका था और आज परिवार मुख्यमंत्री से मिलने आए। शर्मा ने कहा कि सरकार ने 25 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की बात कही है। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए 5-5 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।

दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार कल्पना की समस्याओं को देखते हुए विवेक की वृद्ध मां को 5 लाख रुपए और किराए के मकान की समस्या को देखते हुए परिवार को आवास के बारे में भी सोच रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विवेक तिवारी के पत्नी कल्पना की योग्यता को देखते हुए सरकारी नौकरी दी जाएगी। शर्मा ने आगे बताया कि सरकार कोई मुआवजा नहीं दे रही है बल्कि अपना कर्तव्य पूरा कर रही है। सरकार को उनके परिवार की पूरी चिंता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़