मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, देश के लिए अपनी जान भी दे दूंगा...पाकिस्तान से तनाव के बीच बोले तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav
X@TejYadav14
अंकित सिंह । May 8 2025 6:17PM

X पर यादव ने पोस्ट किया कि अगर पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो मैं, तेज प्रताप यादव, देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर मैं देश के लिए अपनी जान भी दे दूं, तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझूंगा। जय हिंद।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने पायलट के तौर पर अपनी ट्रेनिंग के आधार पर देश के लिए लड़ने की पेशकश की है। X पर एक पोस्ट में यादव ने कहा कि वह देश की सेवा करते हुए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं। X पर यादव ने पोस्ट किया, "अगर पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो मैं, तेज प्रताप यादव, देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर मैं देश के लिए अपनी जान भी दे दूं, तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझूंगा। जय हिंद।"

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने सिख समुदाय को निशाना बनाया, गुरुद्वारे पर अटैक में गई 3 लोगों की जान

इस बीच, अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना ने 7 और 8 मई की रात को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों और तोपों से की गई गोलीबारी का जवाब दिया है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों और उरी और अखनूर सेक्टरों में विपरीत क्षेत्रों में गोलीबारी की थी। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "7-8 मई की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।"

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बने सभी गाने, फिल्में, सीरीज, पॉडकास्ट की स्ट्रीमिंग बंद करें, OTT प्लेटफॉर्म्स को सरकार का आदेश

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है, जिसका भारत ने माकूल जवाब दिया है। बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सटीक हमलों के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रख रही है। हमलों का उद्देश्य पहलगाम हमले के पीड़ितों का बदला लेना और भारतीय धरती पर हमलों की योजना बनाने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख नेताओं और शिविरों को खत्म करना था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़