मुझे पंजाब में दिखते हैं तिरंगे के तीनों रंग, अमृतसर में कांग्रेस पर जमकर गरजे जेपी नड्डा

JP Nadda
BJP
अभिनय आकाश । May 30 2024 3:44PM

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले जब आपसे मिलें, तो आप इनसे पूछना कि इन्हें सीएए से क्या दिक्कत है? जब हमारे सिख भाई अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो रहे थे, तब वो शरणार्थी बनकर भारत की धरती पर आए थे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप ने पंजाब को बर्बाद किया या नहीं किया? ये कहते थे महिला सम्मान करेंगे। एक मुख्यमंत्री के घर में महिला पीट गई और एक मंत्री का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ...आज यहां से व्यापारी पलायन कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: खड़गे का दावा, स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगा ‘इंडिया’ गठबंधन, PM Modi पर बोली तीखा हमला

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले जब आपसे मिलें, तो आप इनसे पूछना कि इन्हें सीएए से क्या दिक्कत है? जब हमारे सिख भाई अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो रहे थे, तब वो शरणार्थी बनकर भारत की धरती पर आए थे। अब केजरीवाल उन्हें रेपिस्ट और चोर बोलता है। नरेन्द्र मोदी जी सीएए लाए और अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आए सिख भाइयों को भारत की नागरिकता देने का काम किया। भारत के तिरंगे के तीनों रंग मुझे पंजाब में दिखते हैं। मुझे पंजाब में शहादत का लहू दिखता है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने ओडिशा के लोगों और भगवान जगन्नाथ का अपमान किया है: Rahul Gandhi

जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पंजाब में सद्भाव का सफेद रंग दिखता है। मुझे पंजाब के किसानों के माध्यम से हरियाली की क्रांति दिखती है। श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत की जेल में बंद एक लाख पाकिस्तानी कैदियों को छोड़ा, ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो से बातचीत की, लेकिन ननकाना साहिब के बारे में चर्चा नहीं की। इस काम को मोदी जी ने किया और आपके लिए करतारपुर साहिब का रास्ता साफ किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़