शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- मैं अभी नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, इसके पीछे की वजह भी बताई

Shivraj Singh Chouhan Corona Vaccine

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं पहले कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले बाकी लोगों को लगे, इसके बाद अपना नंबर आए।

भोपाल। कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है बल्कि अब नया स्ट्रेन भी सामने आ गया है। इसी बीच देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ। यह ड्राई रन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तीन अस्पतालों में हुआ। इसी बीच अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं पहले कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले बाकी लोगों को लगे, इसके बाद अपना नंबर आए। 

इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाउंगा 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं और मैंने तय किया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले बाकियों को लगे, इसके बाद अपना नंबर आए। जो प्राथमिकता समूह में शामिल हैं, पहले उन्हें वैक्सीन लग जाए। इसके लिए व्यवस्था बनाने में हम सबको जुटना होगा। दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात अधिकारियों के साथ जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़