इबोबी सिंह ने मणिपुर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

[email protected] । Mar 14 2017 10:19AM

इबोबी सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा था कि सिंह के इस्तीफा देने तक वह नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया आरंभ नहीं कर सकतीं।

इंफाल। मणिपुर में ओ इबोबी सिंह ने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा था कि सिंह के इस्तीफा देने तक वह नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया आरंभ नहीं कर सकतीं। उप मुख्यमंत्री गायखंगम ने बताया कि सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।

इससे पहले इबोबी सिंह ने कहा था कि राज्य में नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया का रास्ता बनाने के लिए वह आज तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। हाल ही राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। नजमा हेपतुल्ला ने कहा था कि वह तभी नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं जब मौजूदा मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दे दें। इबोबी सिंह हालांकि दलील दे रहे थे कि कांग्रेस हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और सरकार गठन के लिए पहला मौका उन्हें मिलना चाहिये। सिंह ने कहा, ‘‘मैं शक्ति परीक्षण के लिए तैयार हूं क्योंकि मेरे साथ आंकड़े हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़