आयकर अधिकारी छापे मारने आयें तो पहचान पत्र मांगेंः विभाग

Identity card and warrant can be sought before the taxpayers income tax department.
[email protected] । Sep 23 2017 10:40AM

राजस्व विभाग ने आयकर छापे की फर्जी घटनाओं को देखते हुए कहा है कि करदाताओं को अपनी जगहों की तलाशी लेने आये आयकर अधिकारी से पहले पहचान पत्र की मांग करनी चाहिए।

राजस्व विभाग ने आयकर छापे की फर्जी घटनाओं को देखते हुए कहा है कि करदाताओं को अपनी जगहों की तलाशी लेने आये आयकर अधिकारी से पहले पहचान पत्र की मांग करनी चाहिए तथा अधिकार प्रदान करने वाले वारंट की जांच करनी चाहिए। राजस्व विभाग ने बयान में कहा कि दिल्ली क्षेत्र में आयकर विभाग संदिग्ध कर चोरी मामलों में नियमित तौर पर तलाशी, सर्वेक्षण, सत्यापन आदि कार्य करते रहता है ताकि आय से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया जा सके।

उसने कहा, ‘‘हालांकि विभाग के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आये हैं जिसमें कुछ शरारती तत्वों ने नकली पहचान पत्र दिखा आयकर अधिकारी होने का दावा करते हुए अवैध और अनाधिकृत छापे मारे हैं।’’ विभाग ने कहा कि करदाताओं के पास पहचान मांगने और वारंट की जांच करने का अधिकार है। वे सत्यापन के लिए तत्काल सुपरवाइजर अधिकारी का नंबर मांग सकते हैं। यदि इसके बाद भी संशय रहता हो तो आयकर विभाग से 9013850099 पर दिल्ली क्षेत्र में कर अधिकारियों के सत्यापन के लिए संपर्क किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में एक हालिया मामले में छह लोगों ने एक परिवार के सामने कथित तौर पर अपनी पहचान कर विभाग के अधिकारियों के रूप में दी और कहा कि वे 20 लाख रुपये की कर चोरी की जांच करने आये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़