यदि लोग आम आदमी पार्टी को चुनेंगे, तो मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा : केजरीवाल

Arvind Kejriwal
ANI

पश्चिमी दिल्ली में एक अन्य रोड शो में उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि भगवान ने उन्हें भाजपा को हराने के लिए जेल से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में तानाशाही है। हमें इस तानाशाही को समाप्त करना होगा।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि यदि लोग 25 मई को आम आदमी पार्टी (आप) को चुनते हैं, तो उन्हें दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा। केजरीवाल ने यहां एक रोड शो के दौरान कहा, ‘‘मुझे 20 दिन बाद वापस जेल जाना है। यदि आप झाड़ू (‘आप’ का चुनाव चिह्न) को चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा।’’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने पार्टी के नयी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में मोती नगर में एक रोड शो किया। उन्होंने पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में मान के साथ उत्तम नगर में भी एक रोड शो किया।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करना है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्योंकि मैंने आपके लिए काम किया। भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों का काम हो।’’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में उन्हें 15 दिन तक इंसुलिन नहीं उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यदि मैं वापस जेल गया, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुफ्त बिजली देना बंद कर देगी, स्कूलों को खराब कर देगी और अस्पतालों तथा मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देगी।’’

पश्चिमी दिल्ली में एक अन्य रोड शो में उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि भगवान ने उन्हें भाजपा को हराने के लिए जेल से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में तानाशाही है। हमें इस तानाशाही को समाप्त करना होगा।’’

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा। केजरीवाल ने उत्तम नगर में रोड शो में कहा कि शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें दी गई 20 दिन की जमानत किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। अब लोग कह रहे हैं कि भगवान ने भाजपा को हराने के लिए केजरीवाल को 20 दिन के लिए भेजा है। भगवान जो भी करते हैं, अच्छे के लिए करते हैं। उन्होंने (भाजपा ने) तानाशाही का माहौल बना दिया है। मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।’’ उन्होंने कहा कि वह इन 20 दिन में चौबीसों घंटे काम करेंगे।

भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए कि केजरीवाल दो जून को वापस जेल जाएंगे। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा कि लोगों को आश्वस्त होना चाहिए कि शहर में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त बस यात्रा, निशुल्क बिजली और पानी को कोई भी नहीं रोकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़