सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सिफारिशों को क्रियान्वित करेंः उमर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के घाटी की यात्रा पर आने की इच्छा व्यक्त करने वाले सांसदों को पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनसे पहले यहां का दौरा कर चुके शिष्टमंडल की सिफारिशों को क्रियान्वित किया जाए। उमर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘मेरी इच्छा है कि एक अन्य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए दबाव डालने वाले सांसद इससे पहले भी ऐसे ही प्रतिनिधिमंडलों द्वारा की गई सिफारिशों के क्रियान्वयन पर भी जोर दें।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि ये सांसद पहले कम से कम घाटी में 2010 में इसी तरह सड़कों पर हुए प्रदर्शनों के संदर्भ में तत्कालीन संप्रग सरकार की ओर से नियुक्त तीन वार्ताकारों की रिपोर्ट को तो संसद में पेश किया जाना सुनिश्चित करें। उमर ने कहा कि कम से कम वे जम्मू कश्मीर वार्ताकारों की रिपोर्ट को संसद में पेश किया जाना सुनिश्चित करें। तीन सदस्यीय वार्ताकारों के समूह में प्रख्यात पत्रकार दिलीप पडगांवकर, शिक्षाविद राधा कुमार और पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त एमएम अंसारी शामिल थे, जिन्होंने 2010 में राज्य की अपनी यात्रा पर आधारित रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।
अन्य न्यूज़