गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले 18117 हुए, अब तक 1222 मरीजों की मौत

corona

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार बुधवार को कोविड-19 के 318 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 12,212 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अहमदाबाद।  गुजरात में कोविड-19 के 485 नये मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बुधवार को बढ़कर 18,117 हो गये जबकि 30 मरीजों की मौत होने के साथ ही इस बीमारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 1122 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार बुधवार को कोविड-19 के 318 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 12,212 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। विभाग ने कहा कि राज्य ने संक्रमणमुक्त होने की अबतक अबतक 67.4 फीसद दर हासिल कर ली है। विभाग के मुताबिक गुजरात में फिलहाल 4783 मरीजों का उपचार चल रहा है। उनमें 64 लोग जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। राज्य में अबतक 2,27,898 लोगों का कोविड-19 परीक्षण हो चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़