महराजगंज में अराजकतत्वों ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

UP Police
ANI

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

महराजगंज जिले के एक गांव में कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके कारण क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव की है जहां एक पार्क में स्थापित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्क में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़