मेघालय में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 76 मामले आए, कुल संख्या 312 हुयी

मेघालय में कोरोना

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बताया, मेघालय में 76 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अबतक 45 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है।

शिलांग। मेघालय में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 76 मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 312 हो गए।  अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 215 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 132 बीएसएफ के कर्मी हैं जो यहां अपने सीमांत मुख्यालय में तैनात हैं। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बताया, मेघालय में 76 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अबतक 45 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले दो-तीन दिनों में 170 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि दोपहर के बाद और नमूनों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़