Bengaluru के रामनगर में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, बाद में आत्महत्या की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, दंपति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे। कुमार अपने घर के पास एक होटल चलाते थे, जबकि वत्सला बिदादी औद्योगिक क्षेत्र में एक सोफा निर्माण इकाई में काम करती थीं।

कर्नाटक के रामनगर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नवीन कुमार (35) और उनकी पत्नी वत्सला (30) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दंपति की शादी को आठ साल हो गए थे और उनकी सात साल की एक बेटी थी, जो घटना के समय अपने दादा-दादी के घर पर थी। यह घटना 15 दिसंबर को बेंगलुरु दक्षिण जिले के रामनगर तालुक के हगलाहल्ली गांव में हुई थी।

पुलिस के अनुसार, दंपति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे। कुमार अपने घर के पास एक होटल चलाते थे, जबकि वत्सला बिदादी औद्योगिक क्षेत्र में एक सोफा निर्माण इकाई में काम करती थीं।

खबरों के मुताबिक, कुमार वत्सला के काम करने के खिलाफ था और कथित तौर पर कुमार ने वत्सला पर इस्तीफा देने का दबाव डाला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह हुए विवाद के बाद वत्सला ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

घटना वाले दिन, पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद कुमार ने अपने घर में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि बाद में उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़