महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने रियल स्टेट कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की

raids

सूत्रों ने बताया कि मुंबई, सातारा और गोवा में छापेमारी की जा रही है। समझा जाता है कि विभाग द्वारा राज्य के एक राजनीतिक नेता के सहयोगियों के खिलाफ की गई जांच के तहत यह कार्रवाई की गई है।

मुंबई। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कुछ रियल स्टेट कारोबारियों पर कर चोरी के आरोप को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि मुंबई, सातारा और गोवा में छापेमारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: भोपाल के हमीदिया अस्पताल की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया आग को काबू

समझा जाता है कि विभाग द्वारा राज्य के एक राजनीतिक नेता के सहयोगियों के खिलाफ की गई जांच के तहत यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों ने बताया कि कुछ एंट्री ऑपरेटरों को भी छापेमारी में शामिल किया जा रहा है। मामले के अधिक विवरण का इंतजार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़